Rajasthan BSTC Answer Key 2022: नहीं होगी राजस्थान प्री डीएलएड के रिजल्ट में देरी, डाउनलोड करें आंसर की

Rajasthan BSTC Answer Key 2022,panjiyakpredeled.in: राजस्थान बीएसटीसी की अस्थायी उत्तर कुंजी आज यानी 16 अक्टूबर को जारी हो सकती है। शिक्षा विभाग के करीबी सूत्रों की मानें तो प्री डीएलएड परीक्षा के रिजल्ट में देरी नहीं की जाएगी। उम्मीद है कि 25 अक्टूबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।​

Rajasthan BSTC

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड आंसर की 2022

मुख्य बातें
  • 8 अक्टूबर को आयोजित की गई थी राजस्थान प्री डीएलएड की परीक्षाएं।
  • राजस्थान में प्री डीएलएड के कुल 372 कॉलेज, 25000 सीटें रिक्त।
  • इस बार कम जा सकती है प्री डीएलएड परीक्षा की कटऑफ।

Rajastha BSTC Answer Key 2022, Download Here: राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। पंजीयक शिक्षा विभाग, बीकानेर आज यानी 16 अक्टूबर 2022 को प्री डीएलएड परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर सकता है। प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबासइट panjiyakpredeled.in पर उपलब्ध करवा दी जाएगा। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 3 से 4 दिन का समय दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आपत्तियों का निपटारा करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीद है कि, फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, इस बार प्री डीएलएड के रिजल्ट में देरी नहीं की जाएगी। क्योंकि अभ्यर्थी डीएलएड कोर्सेज के लिए कॉलेज में दाखिला लेने हेतु इंतजार कर रहे हैं। प्री डीएलएड की परीक्षा 8 अक्टूबर को एक पाली में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार के टॉप डीएलएड सरकारी व गैर सरकारी कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रदेश में डीएलएड के लिए कुल 372 कॉलेज हैं, जिसमें करीब 25000 सीटें रिक्त हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

जारी हुआ एसएससी एमटीएस का फाइनल रिजल्ट, यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट

Rajasthan BSTC Answer Key 2022, ऐसे करें डाउनलोड

  1. Rajasthan BSTC की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Rajasthan BSTC Pre Deled Answer Key 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  3. आंसर की आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
  4. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
आंसर की डाउनलोड करने के बाद, अपने उत्तर को मैच कर संभावित अंको का अनुमान लगा सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि, इस बार राजस्थान बीएसटीसी की कटऑफ पिछली बार की तुलना में कम जा सकती है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बेटियों को योगी सरकार देगी 75000 हजार रुपये, जानें क्या है पूरी स्कीम, ऐसे करें अप्लाई

Pre Deled Cut off, कुछ इस तरह था परीक्षा पैटर्न, देखें संभावित कटऑफ

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए करीब 5 लाख उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। बता दें परीक्षा में 600 मार्क्स के कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न 3 मार्क्स का था। हालांकि यहां निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। वहीं प्री डीएलएड के संभावित कटऑफ की बात करें तो, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 400 मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited