Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून को, एग्जाम में ना करें ये गलतियां, हो जाएंगे बाहर
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2024 Exam Guidelines: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून 2024 को वर्धमान महावीर ओपर यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी की तरफ से एग्जाम को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की गई है। एग्जाम में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर की गाइडलाइंस के बारे में जान लेना चाहिए।
Rajasthan Pre DElEd के लिए गाइडलाइंस
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2024 Exam Guidelines: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की तरफ से Rajasthan Pre DElEd 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर की गाइडलाइंस के बारे में जान लेना चाहिए।
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून 2024 को होने वाली है। इस एग्जाम के लिए लाखों कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन काफी सख्त सुरक्षा के बीच होगा। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा वर्धमान महावीर ओपर यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर कुछ खास गाइडलाइंस जारी की गई है। एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस नीचे देख सकते हैं।
Rajasthan Pre DElEd Admit Card 2o24 यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Rajasthan BSTC Pre DElEd परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान
- राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर लेकर जाएं।
- एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि में से कोई एक लेकर जाएं। इसके अलावा पासपोर्ट साइज की 2 फोटो लेकर जाएं।
- एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचें। बता दें कि एग्जाम हॉल में प्रवेश करने का समय एडमिट कार्ड पर दिया गया है।
- परीक्षा OMR Sheet पर होगी। इसमें गोला भरने के लिए काले या नीले पेन का इस्तेमाल करें।
- ओएमआर शीट में गोला भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि गोला पूरी तरह भरा हो।
- किसी एक सवाल के जवाब में सिर्फ एक ही गोला भरें, मल्टीपल गोला ना भरें।
- एग्जाम हॉल के अंदर अपने साथ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज की फोटो, पानी का बॉटल, पेन लेकर ही प्रवेश कर सकेंगे।
- ध्यान रहे कि एग्जाम हॉले के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ ईयरफोन, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप जैसे किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर ना जाएं।
Rajasthan Pre DElEd Exam 2024 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
Rajasthan Pre DElEd एग्जाम पैटर्न
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। इसमें बहुविकल्पीय सवाल ही पूछे जाएंगे। एग्जाम में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए तीन अंक निर्धारित है। ऐसे में पूरी परीक्षा 600 अंकों की होगी। ध्यान रहे परीक्षा में किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं है। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
Bihar School Timing: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगी क्लासेस, देखें पूरा टाइम टेबल
Maharashtra Board Exam 2025: जारी हुई महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट, जानें कब से कब तक है परीक्षा
IBPS PO Result 2024 OUT: आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UP Police Constable Result 2024 Marks: यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, कब जारी होंगे मार्क्स, जानें जनरल का कटऑफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited