Rajasthan BSTC Result 2022: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें अपना परिणाम
Rajasthan BSTC Result 2022, Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022 Date: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। राज्य शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे।
अभ्यर्थी panjiyakpredeled.in पर नतीजे देख सकेंगे।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2022: इतने अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल
राजस्थान शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीएसटीसी रिजल्ट की जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार प्री डी एल एड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम कल 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा। इस साल राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में 5,99,294 अभ्यार्थी शामिल हुए थे।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को 2594 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक पाली में हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद फिर काउंसलिंग का शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा। काउंसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को शिक्षा संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
How to download Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2022
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब अभ्यर्थी राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Rajasthan BSTC Exam Result 2022: इतने कॉलेज में मिलेगा दाखिला
राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम के माध्यम से 372 डीएलएड कॉलेजों में 25 हजार सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि बीएसटीसी रिजल्ट 2022 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in चेक करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited