Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2023 Toppers List: राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट में भीलवाड़ा की संतरा ने किया टॉप, यहां देखें पूरी टॉपर लिस्ट

Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2023 Toppers List: 29 सितंबर की शाम राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानें इस परीक्षा में किसने किया है टॉप।

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 Toppers

Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2023 Toppers List: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का अभ्यर्थियों के बीच क्रेज है। यही वजह है कि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। 29 सितंबर की शाम काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बीएसटीसी का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in/ पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से ये एग्जाम लिया गया था। इसमें 6 लाख 19 हजार कैंडिडेट ने हिस्सा लिया। ऐसे में ये सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। राजस्थान बीएसटीसी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य की 25000 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। जानें इस परीक्षा में किसने किया है टॉप।

भीलवाड़ा की संतरा सामान्य सब्जेक्ट में टॉप

शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि सामान्य सब्जेक्ट में भीलवाड़ा की संतरा जाट ने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। संतरा ने 600 में से 525 अंक प्राप्त किए हैं। मान्य वर्ग में दूसरे नंबर पर टोंक के विनोद बैरागी और तीसरे नंबर पर नागौर का रामनारायण रहा। संस्कृत में बूंदी की हिमांशी जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया। हिमांशी ने 600 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। संस्कृत में दूसरे नंबर पर टोंक का सत्यनारायण जांगिड़ रहा। वहीं तीसरे नंबर पर दो स्टूडेंट्स रहे। जिनमें बूंदी के गिरध कुमार चिथौड़ा और भीलवाड़ा के प्रतिमा खटीक शामिल है।

End Of Feed