Rajasthan BSTC Result 2023: जानें कब त​क जारी होगा राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट, क्या है अपडेट

Rajasthan BSTC Result 2023 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही राजस्थान बीएसटीसी 2023 रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इन्हें panjiakpredeled.in से देखा जा सकेगा। उम्मीदवार यहां से रिजल्ट जारी होने की संभावि तिथि देखें।

Rajasthan BSTC Result 2023

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट (image - canva)

Rajasthan BSTC Result 2023 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान बीएसटीसी 2023 रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग कर ली है। इन रिजल्ट को जल्द ही panjiakpredeled.in पर जारी किया जाएगा, जिसके बाद इस पेज पर भी आप रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक देख सकेंगे। रिजल्ट देखने का तरीका व जारी होने की अनुमानित तिथि के लिए लेख पढ़ें।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस पेपर की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब किसी भी समय Rajasthan BSTC Result 2023 की घोषणा की जा सकती है। जो उम्मीदवार बीएसटीसी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारित तौर पर केवल panjiakpredeled.in पर से अपना रिजल्ट देख सकेंगे, जबकि टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर भी आप रिजल्ट की सबसे तेज खबर व लिंक पा सकेंगे।

एक बार Rajasthan BSTC Result 2023 जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC Result 2023 एक स्कोरकार्ड के रूप में अपलोड किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक विषय में उम्मीदवार के अंक और उसका स्कोर शामिल होगा।

Rajasthan BSTC Result 2023 कैसे करें चेक?

  • राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
  • उम्मीदवार सबसे पहले panjiakpredeled.in पर जाएं।
  • होम पेज पर "रिजल्ट" टैब पर क्लिक करें।
  • अब "बीएसटीसी रिजल्ट 2023" नाम के टेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद "सबमिट" पर क्लिक करें।
  • आपका राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा।

बीएसटीसी पास करने के बाद क्या?

बीएसटीसी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार D.El.Ed पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित की जाएगी। बीएसटीसी परीक्षा में योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited