Rajasthan Budget: 8वीं, 10वीं और 12वीं के मेधावियों को टैबलेट, बालिका सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान, जानें बजट में युवाओं के लिए क्या

Rajasthan Budget 2024 Diya Kumar Announced Tablet scheme and Girls Sainik School: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने प्रदेश में नई आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की। साथ में आठवीं, दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे।

Rajasthan Budget 2024

Rajasthan Budget 2024 Diya Kumar Announced Tablet scheme and Girls Sainik School: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश किया। बजट में राज्य सरकार का मुख्य फोकस महिलाओं पर है। करीब 33 साल बाद यह पहला अवसर है जब राज्य का बजट केंद्र के बजट से पहले आया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में ऐलान किया कि प्रदेश में नई आईटीआई कॉलेज खोले जाएंगे। साथ में आठवीं, दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे।

मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने ऐलान किया कि आठवीं, दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। इनमें इंटरनेट भी निशुल्क रहेगा। वित्त मंत्री ने प्रदेश में नई आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की। इस बजट में दिया कुमारी ने ऐलान किया कि प्रदेश में बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बालिकाओं के पुलिस और सैनिक में भर्ती दिलाने के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।

राजस्थान पुलिस में 5500 नए पद होंगे सृजित

दिया कुमारी ने पुलिस में 5500 नए पद को सृजित करने की घोषणा की। बजट में पुलिस की सुविधा में विस्तार किया गया है। पुलिस को 750 मोटरसाइकिल और 500 हल्के वाहन दिए जाएंगे। जयपुर, जोधपुर, कोटा के साथ एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रदेश सरकार 1500 अतिरिक्त ट्रैफिक वॉलिंटियर भी लगाएगी।

End Of Feed