Rajasthan Budget 2024: 70 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, 12 वीं तक की छात्राओं को मिलेंगे एक हजार रुपये

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में 70 हजार पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा की है।

Rajasthan Budget 2024 Diya Kumari

Rajasthan Budget 2024 Diya Kumari

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। राजस्थान की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में 70 हजार पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा की है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अगले चार वर्षों में 11,200 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ 20,000 गांवों में 5 लाख जल संचयन संरचनाएं बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान -2 शुरू किया जाएगा और 70,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

छात्रों के लिए खोला पिटारा

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले राज्य के कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्रों और कक्षा9 वीं 12 वीं तक की छात्राओं को एक हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

70 हजार नौकरी

राजस्थान की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में 70 हजार पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा की है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अगले चार वर्षों में 11,200 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ 20,000 गांवों में 5 लाख जल संचयन संरचनाएं बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान -2 शुरू किया जाएगा और 70,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited