Rajasthan CET Exam 2024: आसान नहीं होगी राजस्थान सीईटी परीक्षा, 12वीं लेवल पर आए 18 लाख से ज्यादा

Rajasthan CET Exam 2024 Date and Time: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा RSMSSB CET के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस साल राजस्थान 12वीं लेवल सीईटी एग्जाम के लिए 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। ऐसे में इस बार परीक्षा बेहद कठिन होने वाली है। एग्जाम का शेड्यूल यहां देख सकते हैं।

राजस्थान CET परीक्षा की तारीख

Rajasthan CET Exam 2024 Date and Time: राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है। राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा RSMSSB CET के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस साल राजस्थान 12वीं लेवल सीईटी एग्जाम के लिए 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। एग्जाम का शेड्यूल यहां देख सकते हैं।
राजस्थान सीईटी 10+2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में होना है।

RSMSSB CET 10+2 के लिए रिकॉर्ड आवेदन

राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) के चेयरमैन आलोक राज ने जानकारी दी है। चेयरमैन ने बताया कि इस साल 10+2 सीईटी परीक्षा के लिए 18,63,082 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछेल साल 16 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें सिर्फ 12 लाख कैंडिडेट्स ही परीक्षा में शामिल हुए थे।
End Of Feed