Rajasthan CET Notification 2024: जारी हुआ राजस्थान समान पत्र परीक्षा का नोटिफिकेशन, 9 अगस्त से करें अप्लाई, जानें कब होगा एग्जाम

Rajasthan CET Notification 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 9 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Rajasthan CET Notification 2024

Rajasthan CET Notification 2024, Rajasthan CET Graduate Level Exam 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024 का नोटिफिकेशन (Rajasthan CET Notification 2024) आज यानी 6 अगस्त 2024 को जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी राजस्थान सीईटी 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 9 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

Rajasthan CET Notification 2024: किन पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में प्लाटून कमांडर, कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकार, पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता), पर्यवेक्षक, उप-जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ लेखाकार पदों पर भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे कि राजस्थान सीईटी एक पात्रता परीक्षा है। सीईटी में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Rajasthan CET Graduate Level Exam 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थिों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed