Rajasthan CET Score Validity: भजनलाल सरकार ने अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत, सीईटी स्कोर की वैधता अब तीन साल
Rajasthan CET Score Validity Extend: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। कैबिनेट ने राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम, 2022 में सीईटी स्कोर की वैधता अब 1 वर्ष के बजाय 3 वर्ष करने का निर्णय लिया।

Rajasthan CET Score Validity Extended
Rajasthan CET Score Validity Extend: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में अभ्यर्थियों को राहत देने वाली घोषणा की गई। कैबिनेट ने राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम, 2022 में सीईटी स्कोर की वैधता अब 1 वर्ष के बजाय 3 वर्ष करने का निर्णय लिया।
1 वर्ष के बजाय 3 वर्ष
कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम, 2022 में सीईटी स्कोर की वैधता अब 1 वर्ष के बजाय 3 वर्ष के लिए रहेगी। इसके लिए नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि सीईटी स्कोर की वैधता एक वर्ष होने के कारण हर साल होने वाली अगली सीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती चली जा रही थी। अत्यधिक संख्या में आवेदन आने पर बोर्ड को वित्तीय भार और कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए सीईटी स्कोर की वैधता अवधि 3 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
परीक्षार्थियों को राहत
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 2001 के अंतर्गत आने वाले छात्रावास अधीक्षक (पुरुष) ग्रेड-2 एवं छात्रावास अधीक्षक (महिला) ग्रेड-2 को समान पात्रता परीक्षा की अनुसूची-1 (स्नातक स्तर) में शामिल किया जा रहा है। इस संशोधन के फलस्वरूप जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के पद सीईटी में शामिल किए जा सकेंगे, जिससे परीक्षार्थियों को अधिक पदों पर चयन का अवसर प्राप्त होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

PSEB Punjab Board Results, पीएसईबी पंजाब बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट डेट LIVE: कब आएगा पंजाब बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले

TNPSC Combined Services Result 2025 Released: जारी हुआ टीएनपीएससी कंबाइंड टेक्निकल सर्विसेज का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Important Days in April 2025: अंबेडकर जंयती से लेकर राम नवमी तक, अप्रैल 2025 में रहेंगे ये दिन खास

Karnataka PUC 2 Result 2025: कब तक जारी होगा कर्नाटक पीयूसी 2 रिजल्ट, इस वेबसाइट पर चेक करें मार्क्स

31 March History: आंबेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न' से सम्मानित किया गया, पढ़ें आज की हिस्ट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited