Bank Jobs 2023: राजस्थान कॉपरेटिव बैंक में 635 पदों पर भर्ती, 95 हजार मिलेगा वेतन

Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023: राजस्थान कॉपरेटिव बैंक में 635 पदों पर भर्ती की जा रही है। RCRB बैंक भर्ती प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 17 नवंबर 2023 तक चलेगी। जानें इन पदों के लिए कौन और कैसे करना है आवेदन।

Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023

Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023: राजस्थान कॉपरेटिव बैंक में 635 पदों पर भर्ती की जा रही है। RCRB बैंक भर्ती प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 17 नवंबर 2023 तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानें इन पदों के लिए कौन और कैसे करना है आवेदन।

किन पदों पर भर्ती

सीनियर मैनेजर 1, बैंकिंग असिस्टेंट 540, मैनेजर 89 और कंप्यूटर प्रोग्रामर के पांच पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी, बीसी (सीएल) उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एनसीएल, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति को 400 रुपए आवेदन शुल्क के रूप लगेंगे। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

कैसे होगा चयन

राजस्थान सहकारी बैंक में भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। प्रश्न पत्र में 200 सवाल होंगे जिन्हें 120 मिनट में हल करना होगा। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें उत्तर के रूप में 4 बहुविकल्पीय विकल्प हैं। उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में कुल अंकों का कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

End Of Feed