Rajasthan Free Coaching: राजस्थान में फ्री कोचिंग का विस्तार, 30000 छात्रों को मिलेगा एडमिशन, जानें कैसे होगा चयन

Rajasthan Free Anuprati Coaching Scheme: राजस्थान में फ्री कोचिंग के लिए शुरू किए गए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का विस्तार किया गया है। राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि अब 30000 छात्रों को इस योजना के तहत एडमिशन मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले साल 20000 छात्रों ने इस योजना का लाभ उठाया है।

राजस्थान फ्री कोचिंग स्कीम

Rajasthan Free Anuprati Coaching Scheme: राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काम की खबर है। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का विस्तार किया गया है। दरअसल, मंगलवार को राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में संशोधन किया जा रहा है। अब इस योजना का लाभ 30000 छात्रों को मिलेगा।

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत के समय 10000 छात्रों को लाभ देने का प्रावधान था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 15000 कर दिया गया। अब इस योजना के माध्यम से 30000 छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। आइए इसमें चयन की प्रक्रिया जानते हैं।

Rajasthan Free Coaching में कैसे होगा चयन?

राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाएंगी। इसमें सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के अनुसार छात्रों का चयन होगा। फ्री कोचिंग के लिए छात्रों का चयन योग्यता, जिला और परीक्षा श्रेणी के आधार पर किया जाएगा।

End Of Feed