Rajasthan GNM Recruitment: राजस्थान में संविदा नर्स सीधी भर्ती परीक्षा की डेट जारी, 2338 पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan GNM Recruitment Exam: राजस्थान में संविदा नर्स सीधी भर्ती परीक्षा और संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है। लंबे समय से इन दोनों भर्ती परीक्षाओं को कराने की मांग की जा रही थी।

Rajasthan GNM Recruitment 2024

Rajasthan GNM Recruitment Exam Date: राजस्थान में संविदा नर्स सीधी भर्ती परीक्षा और संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है। लंबे समय से इन दोनों भर्ती परीक्षाओं को कराने की मांग की जा रही थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार, 03 फरवरी को संविदा नर्स सीधी भर्ती परीक्षा एवं संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा एवं रविवार, 04 फरवरी को कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 01 फरवरी एवं 02 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्य करेगा।

वहीं, नियंत्रण कक्ष 03 फरवरी एवं 4 फरवरी को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 एवं मोबाइल नंबर 9680036082 रहेगा।

End Of Feed