कोचिंग सेंटर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में राजस्थान सरकार, रेगुलेशन के लिए लाया जाएगा बिल
राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही कोचिंग सेंटर्स के रेगुलेशन के लिए बिल लाने जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री गजेंद्र खींवसर ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि देश में कोचिंग सेंटर्स के रेगुलेशन के लिए गाइडलाइन्स का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है एवं जल्द ही इस सम्बन्ध में बिल लाया जाएगा।



Bhajan Lal Sharma, CM, Rajasthan
राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही कोचिंग सेंटर्स के रेगुलेशन के लिए बिल लाने जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री गजेंद्र खींवसर ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स फॉर रेगुलेशंस ऑफ़ कोचिंग सेंटर के तहत प्रत्येक कोचिंग सेंटर में एक काउंसलर की नियुक्ति अनिवार्य है। इसी तर्ज़ पर प्रदेश में कोचिंग सेंटर्स के रेगुलेशन के लिए गाइडलाइन्स का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है एवं जल्द ही इस सम्बन्ध में बिल लाया जाएगा। जिससे कोचिंग सेंटर्स में काउंसलर की नियुक्ति पर निगरानी रखी जा सकेगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रदेश में 105 साइकोलॉजिस्ट एवं 270 काउंसलर की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके माध्यम से कोटा जिले में हो रहे आत्महत्या के मामलों को नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 1889 एवं 14416 के माध्यम से भी प्रदेश के युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य की सेवाएं प्रदान की जा रही है। प्रदेश में गत डेढ़ वर्ष में इस हेल्पलाइन नंबर पर 27 हजार कॉल्स प्राप्त कर उनकी काउंसलिंग की गई है।
इससे पहले विधायक शांति धारीवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि विगत एक वर्ष में कोटा में कोचिंग प्राप्त कर रहे कुल 19 छात्रों ने आत्महत्या की है। 6 जुलाई 2023 की विभागीय स्वीकृति द्वारा सॉइकोलोजिकल काउंसलिंग सेंटर की स्थापना कर तीन पद क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं 6 पद काउंसलर के सृजित करने की स्वीकृति जारी की गई थी। वर्तमान में नवीन चिकित्सालय कोटा में स्थित सॉइकोलोजिकल काउंसलिंग सेन्टर में 1 साइकोलॉजिस्ट एवं 4 काउंसलर संविदा पर कार्यरत हैं। सॉइकोलोजिकल काउंसलिंग सेन्टर में काउंसलिंग का कार्य साइकोलॉजिस्ट विभाग में पदस्थापित फैकल्टी, रेजीडेंट चिकित्सकों एवं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा संपादित किया जा रहा है। वर्ष 2024 में इस सेन्टर में कुल 462 छात्रों की काउंसलिंग अथवा उपचार किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Date: बिग अपडेट! 25 से 28 मई के बीच जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2025 Date LIVE: क्या कल जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, रोल नंबर वाइज करें चेक
RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक
MPSC Group B Result 2025 Out: जारी हुआ एमपीएससी ग्रुप बी रिजल्ट, mpsc.gov.in से ऐसे करें चेक
SSC GD Constable Result 2025: जारी होने जा रहा एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट, जानें मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Date: बिग अपडेट! 25 से 28 मई के बीच जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
Kaithal News: व्हाट्सऐप के डेटा ने खोला देवेंद्र सिंह का राज, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Delhi Traffic Advisory: IPL के चलते प्रभावित रहेगा दिल्ली में ट्रैफिक, देखें एडवाइजरी
US Train Incident: अमेरिका के ओहियो में ट्रेन की चपेट में आए पैदल यात्री, 3 लोगों की मौत
YRKKH Spoiler 20 May: अभिरा की नींद और आत्मविश्वास साथ ले गया अरमान, बेटे की एक झलक के लिए तड़पेगी विद्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited