Rajasthan Police Constable PT Admit Card 2024: जारी हुआ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीटी एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Rajasthan Police Constable PT Admit Card 2024: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रोफिशिएंसी टेस्ट (PT) का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajasthan Police Constable PT Admit Card 2024
Rajasthan Police Constable PT Admit Card 2024: राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रोफिशिएंसी टेस्ट (PT) का एडमिट कार्ड आज यानी 16 सितंबर को जारी कर दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की थी, वह अब आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajasthan Police Constable PT 2024: कब होगा प्रोफिशिएंसी टेस्ट
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सीबीटी का आयोजन 13 जून और 14 जून को किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया गया। अब कांस्टेबल चालक/घुड़सवार/श्वानदल पर के अभ्यर्थियों और कांस्टेबल बैंड पद के आवेदकों को प्रोफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होना होगा, जिसका आयोजन 23 सितंबर से 25 सितंबर तक किया जाएगा। ध्यान रहे कि पीटी में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download Rajasthan Police Constable PT Admit Card 2024
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर कांस्टेबल पीटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रेलवे में 10वीं पास के लिए भर्ती का मौका, आज से करें आवेदन, जानें डिटेल्स
Rajasthan Police Constable Recruitmen 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 3240 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 338 पद शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited