Rajasthan Pre D.El.Ed 2023: आज से शुरू हुए राजस्थान प्री डीलेड के लिए आवेदन, जानें तरीका, फीस व सब कुछ
Rajasthan Pre D.El.Ed 2023: शिक्षा विभागीय परीक्षा, राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 10 जुलाई से शुरू कर दी है। पंजीकरण लिंक सक्रिय हो गया है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक के अलावा आवेदन कर तरीका, फीस व अन्य जानकारी देखें।
राजस्थान प्री डीलेड के लिए आवेदन शुरू 2023 (image - canva)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी एल एड) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Pre DElEd 2023 Age - राजस्थान प्री डी.एल. ईडी के लिए उम्र
आवेदकों की आयु 01 जुलाई, 2023 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शेड्यूल के अनुसार, राजस्थान प्री डी.एल. ईडी 2023 पंजीकरण 30 जुलाई, 2023 को समाप्त होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 30 जुलाई है।
Rajasthan Pre DElEd 2023 Eligibility - राजस्थान प्री डी.एल. ईडी के लिए योग्यता
आवेदकों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष योग्यता के साथ अपनी 12वीं कक्षा की शिक्षा सफलतापूर्वक पूरी करनी होगी।
Rajasthan Pre D. El. Ed. Exam 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाएं
- होमपेज पर प्री डीएलएड 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
- अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें
- भविष्य के लिए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें
एक पेपर के लिए, उम्मीदवारों को 400 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि दो पेपर के लिए शुल्क 500 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited