Rajasthan PTET Cut Off 2024: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट कब आएगा? जानें कितना होगा कट ऑफ मार्क्स

Rajasthan PTET Expected Cut Off 2024: राजस्थान पीटीईटी का आयोजन 9 जून 2024 को किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिाकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल अभ्यर्थी यहां राजस्थान पीटीईटी 2024 की संभावित कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

Rajasthan PTET Cut Off 2024

Rajasthan PTET Cut Off 2024

Rajasthan PTET Expected Cut Off 2024, Rajasthan PTET Category Wise Expected Cut Off Marks 2024: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में शामिल युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की ओर से राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan PTET 2024) का रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आधिाकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर अपना रिजल्ट (Rajasthan PTET Result 2024) चेक कर सकेंगे। फिलहाल अभ्यर्थी यहां राजस्थान पीटीईटी 2024 की संभावित कट ऑफ चेक (Rajasthan PTET Expected Cut Off 2024) कर सकते हैं।

Rajasthan PTET Marking Scheme 2024: नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

राजस्थान पीटीईटी का आयोजन 9 जून 2024 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में 600 अंकों के कुल 200 सवाल पूछे गए थे, जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था। बता दें कि सही जवाब पर 3 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल परीक्षा के लिए लगभग 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Rajasthan PTET Expected Cut Off Marks: कितना होगा कट ऑफ

राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ कैंडिडेट्स की कुल संख्या, सीट और परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल जैसे फैक्टर पर निर्धारित किया जाता है।आधिकारिक कट ऑफ मार्क्स रिजल्ट के साथ घोषित किए जाएंगे। हालांकि, अभ्यर्थी यहां राजस्थान पीटीईटी 2024 की संभावित कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

Category Rajasthan PTET Expected Cut Off 2024 (Male)Rajasthan PTET Expected Cut Off 2024 (Female)
जनरल400 - 460390 - 420
ओबीसी380 - 420380 - 400
एससी340 - 360340 - 370
एसटी350 - 370310 - 350
ईडब्ल्यूएस330 - 360310 - 330
एमबीसी345 - 350335 - 340
ये भी पढ़ें: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर पूरा विवाद क्या है? जानें कहां क्या हुई गड़बड़ी

Rajasthan PTET Result 2024: कब आएगा रिजल्ट

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट की सटीक तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट जुलाई में जारी कर दिया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जून में जारी किए जाने की संभावना है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited