REET Result 2023: कब जारी होगा राजस्थान रीट लेवल 2 रिजल्ट स्कोरकार्ड व कितना जाएगा कटआफ
REET Level 2 Result, Scorecard Cutoff 2023: आरईईटी स्तर 2 रिजल्ट स्कोरकार्ड जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, इन स्कोरकार्ड या कटआफ को तैयार कर लिया गया है, और कभी भी पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। जो उम्मीदवार अनुमानित कटआफ या स्कोरकार्ड जारी होने की अपेक्षित तिथि जानना चाह रहे हैं वे खबर देखें।
राजस्थान रीट लेवल 2 रिजल्ट स्कोरकार्ड 2023
REET Level 2 Result, Scorecard Cutoff 2023: राजस्थान रीट लेवल 2 रिजल्ट स्कोरकार्ड जारी करने की तैयारी लगभग कर ली गई है, इन रिजल्ट को इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, कभी भी पोर्टल पर Rajasthan REET Level 2 Result, Scorecard Cutoff 2023 को अपलोड किया जा सकता है। राजस्थान बोर्ड शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन परीक्षा आरईईटी मेन्स परीक्षा 2023 परिणाम विषय-दर-विषय के आधार पर जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार अनुमानित कटआफ या स्कोरकार्ड जारी होने की अपेक्षित तिथि जानना चाह रहे हैं वे खबर देखें।संबंधित खबरें
REET Level 2 Result, Scorecard: How to Check
बीएसईआर राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।संबंधित खबरें
होम पेज पर REET 2023 Result नाम के लिंक पर क्लिक करें।संबंधित खबरें
REET Level 2 Result, Scorecard देखने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल्स की जानकारी दें।संबंधित खबरें
स्क्रीन REET 2023 Result आ आएगा, इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।संबंधित खबरें
REET Level 2 Cutoff 2023: राजस्थान रीट लेवल 2 रिजल्ट 2023 कटऑफ
आरईईटी स्तर 2 स्कोरकार्ड अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, उर्दू, सिंधी और पंजाबी के लिए जारी किया जाएगा। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने 16 जून को सामाजिक अध्ययन स्कोरकार्ड जारी किया था। आरईईटी कट ऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया जाएगा। आरईईटी स्तर 2 अपेक्षित कट ऑफ यहां से देखें।संबंधित खबरें
राजस्थान रीट लेवल 2 रिजल्ट 2023 कटऑफ (TimesNow)
(Image Credit TimesNow)
RSMSSB ने अभी तक रीट रिजल्ट 2023 की तारीख जारी नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बाकी बचे हुए विषयों के लिए रीट लेवल 2 रिजल्ट इस सप्ताह जारी किया जा सकता है। बता दें, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लेवल 1 के लिए आरईईटी मेन्स रिजल्ट 2023 की घोषणा 26 मई, 2023 को की गई थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited