REET Mains 2022: देने जा रहे हैं REET परीक्षा? इन गाइडलाइंस को पढ़ें बिना न जाएं परीक्षा हॉल में

Reet Exam Guidelines 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की REET परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। यदि आप भी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो इन जरूरी गाइडलाइंस के बारे में जरूर से जान लें।

REET परीक्षा 2022 गाइडलाइंस

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) Rajasthan Eligibility Examination for Teachers 2022 का आयोजन 25 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे यहां से जरूरी गाइडलाइंस नोट कर सकते हैं। बता दें, RSMSSB REET परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को किया जाएगा।
संबंधित खबरें
Rajasthan RSMSSB Reet में होते हैं दो स्तर
संबंधित खबरें
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक बनने के लिए RSMSSB REET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके दो स्तर (स्तर -1 और स्तर -2) के पेपर होते हैं। स्तर 1 की परीक्षा कक्षा 1-5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए स्तर 2 की परीक्षा पास करनी होती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed