Rajasthan REET Result 2023 OUT: चार अन्य विषयों केलिए घोषित हुआ राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम, इस लिंक से करें चेक

Rajasthan RSMSSB REET Main Exam 2023 Result Released: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, बता दें, आज 9 जून को इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय के लिए राजस्थान रीट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान RSMSSB REET मुख्य परिणाम जारी

Rajasthan RSMSSB REET Main Exam 2023 Result Released: राजस्थान रीट की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें, कुछ विषयों के लिए 2 व 7 जून को रिजल्ट जारी किया गया था, जबकि आज 9 जून को इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय के लिए राजस्थान रीट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इन रिजल्ट की घोषणा rsmssb.rajasthan.gov.in पर की गई है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

भरे जाएंगे 48000 पद

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 48000 टीचरों की भर्ती कर रहा है, आज RSMSSB ने जिन चार विषयों के लिए रिजल्ट जारी किया है उनमें इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी शामिल है। आप इन रिजल्ट को यहां दिए गए स्टेप से चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Primary & Upper Primary (Level I & II) Teacher Recruitment 2022

End Of Feed