RSSB REET Mains Primary Level Exam 2022: जारी हुए राजस्थान रीट प्राथमिक स्तर की परीक्षा के अंक, यहां से करें चेक

RSSB REET Mains Primary Level Exam 2022: राजस्थान रीट प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2022 के अंक जारी कर दिए गए हैं, इच्छुक उम्मीदवार इन्हें राजस्थान बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक साइट से देख व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को किया गया था।

Rajasthan RSSB REET Mains Primary Level Exam Marks Released

राजस्थान रीट प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2022 के अंक

Rajasthan RSSB REET Mains Primary Level Exam 2022 Marks Released कर दिया गया है, इसी के साथ उन लोगों का इंतजार खत्म हो गया जिन्होंने 2022 की रीट परीक्षा में हिस्सा लिया था। बता दें, रीट प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए अंक जारी किए गए हैं, जिन्हें इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक साइट से देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे देखें REET Mains Primary Level Exam 2022 Marks

  • सबसे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहां Latest News नाम के आप्शन में देखें आपको इस नाम से लिंक दिखाई देगा 'Primary School Teacher (Level-1) 2022: Mark Sheet'
  • क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जहां फिर से इस नाम से लिंक मिलेगा 'Primary School Teacher (Level-1) 2022: Mark Sheet'
  • क्लिक करने पर 'Click here for marks' लिख के आएगा, इस पर क्लिक करें।
  • क्रेडिंशियल डालें।

Direct Link for REET Mains Primary Level Exam 2022 Marks

जारी की गई हेल्पलाइन नंबर

Rajasthan REET परीक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, उम्मीदवार नोट कर लें।

0145-2630436, 2630437, 7737896808, 7737804808

यह हेल्पलाइन नंबर सिर्फ 10 से 5 के बीच काम करेगा।

यही नहीं आप bserreet2022@gmail.com के माध्यम से रीट परीक्षा 2022 से जुड़ा मेल भी कर सकते हैं।

शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की लिस्ट में कुल 41,546 कैंडिडेट्स के रोल नंबर थे। इनमें 38,280 गैर-टीएसपी (आदिवासी उप-योजना) क्षेत्र से चुने गए हैं, जबकि 3,266 उम्मीदवार टीएसपी क्षेत्र के हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited