Rajasthan Scholarship: राजस्थान में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ

Rajasthan Scholarship: प्रदेश के आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा द्वारा सत्र 2024-25 हेतु राज्य के सभी राजकीय एवं मान्यता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

Rajasthan Scholarship Registration

Rajasthan Scholarship Registration: छात्रवृत्ति की राह देख रहे राजस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा द्वारा सत्र 2024-25 हेतु राज्य के सभी राजकीय एवं मान्यता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। छात्रवृतियों से संबंधित सभी नियम, शर्तें और आवेदन फॉर्म विभाग की वेबसाइट http://www.hte.rajasthan.gov.in के Online Scholarship लिंक पर उपलब्ध हैं।

आवश्यकता एवं योग्यता छात्रवृति,महिला योग्यता छात्रवृति,उर्दू छात्रवृति,शोध छात्रवृति,मृतक राज्य कर्मचारियों के बच्चों को देय छात्रवृति,ललित कला छात्रवृति (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर/राजस्थान संगीत संरधान, जयपुर),राजस्थान के पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को छात्रवृति,भारत-पाक एवं चीन युद्ध में मृतक/अपंग सैनिकों के बच्चों/उनकी विधवाओं को छात्रवृति,कारगिल कार्यवाही में शहीद सैनिकों के आश्रितों को छात्रवृति,मिलिट्री देहरादून (भारतीय सैन्य महाविद्यालय देहरादून) छात्रवृति,स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को देय छात्रवृति। इस प्रकार कुल 11 छात्रवृतियां सम्मिलित की गयी है।

उल्लेखित छात्रवृतियों से संबंधित सभी नियम, शर्तें और आवेदन फॉर्म विभाग की वेबसाइट http://www.hte.rajasthan.gov.in के Online Scholarship लिंक पर उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राएँ/महाविद्यालय/अभिभावक आवेदन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

End Of Feed