Rajasthan Scholarship: राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं एप्लाई
Rajasthan Scholarship last date: राजस्थान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है।
Rajasthan Scholarship last date: राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग)/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण सस्थांओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थी (कक्षा 11 एवं 12वीं के अतिरिक्त) 31 मार्च तक वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल SCHOLARSHIP SJE App अथवा मोबाइल ऐप SJED SCHOLARSHIP RAJASTHAN पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इससे संबंधित विस्तृत जानकारी www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/ scholarship अथवा विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है एवं विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
क्या है उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता
स्टूडेंट के माता-पिता की वार्षिक आमदनी 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत वही स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं, जिन विद्यार्थियों ने कक्षा में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। आवेदक के पास भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है। वहीं आवेदक का अपना बैंक खाता होना भी अनिवार्य है।
जमा करने होंगे आवश्यक
प्रत्येक आवेदक को अपने परिवार की आमदनी से जुड़े दस्तावेज जमा करवाने आवश्यक है। जाति प्रमाण पत्र भी जमा करवाना आवश्यक है, तभी आवेदक इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- आधार कार्ड
- मूलनिवासी पहचान पत्र
- भामाशाह कार्ड
- स्टूडेंट की वर्तमान व पिछली कक्षा की मार्कशीट
- उम्मीदवार का बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- फीस की रसीद
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited