Rajasthan Scholarship Application: राजस्थान में छात्रवृत्ति योजना के लिए अब 31 मार्च तक आवेदन, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Rajasthan Scholarship Application North Matric Scholarship applications Date extended: राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की डेट अब 31 जनवरी की बजाय 31 मार्च कर दी गई। अब अभ्यर्थी 31 मार्च तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं।

Rajasthan Scholarship Application

Rajasthan Scholarship Application North Matric Scholarship applications Date extended: राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि 31 जनवरी से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है। निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता जगजीत सिंह मोंगा द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए उच्च शिक्षा और आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है।

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण सस्थांओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित छात्रों को इसका लाभ मिलता है। इस योजना का लाभ देने के लिए SC/St वर्ग के छात्रों के अभिभावकों की अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख, ओबीसी के लिए 1.50 लाख और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 1 लाख रुपए की सालाना इनकम तय की गई है।

संबंधित खबरें

कैसे कर सकते हैं आवेदन

संबंधित खबरें
End Of Feed