Rajasthan School Closed: ठंड का कहर! अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे जयपुर के स्कूल
Rajasthan School Closed, winter vacation In Rajasthan Schools 2024: राजस्थान के कई इलाकों में भयंकर ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए जयपुर के कुछ स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। यहां आप राजस्थान विंटर वेकेशन 2024 डेट जान सकते हैं।
Rajasthan School Closed: अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे जयपुर के स्कूल
Rajasthan School Closed: अब 16 जनवरी को खुलेंगे स्कूलराजस्थान के कुछ इलाकों में ठंड कहर बरपा रही है। इसे देखते जयपुर जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 जनवरी को रविवार है और 15 जनवरी को पहले ही मकर संक्रांति का अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में अब स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे।
winter vacation In Rajasthan Schools : राजस्थान में विंटर वेकेशनराजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने इस बार 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। हालांकि ठंड को देखते हुए कुछ जिलों में स्कूलों को निर्धारित तारीख तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited