Rajasthan Academic Calendar 2024: खुशखबरी! इस साल स्कूली बच्चों को 365 दिनों में से जाना होगा मात्र 213 दिन

Rajasthan Academic Calendar 2024: राजस्थान का ऑफिशियल एकेडमिक कैलंडर जारी हो गया है, इसके अनुसार साल के 365 दिन की जगह अब मात्र 213 दिन स्कूल जाने की जरूरत है।

राजस्थान का ऑफिशियल एकेडमिक कैलंडर जारी हो गया है

Rajasthan Academic Calendar 2024: रोज रोज स्कूल जाने की बात से बोर हो जाते हैं, तो राजस्थान सरकार अपने राज्य के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है। राजस्थान सरकार ने इस साल का ऑफिशियल एकेडमिक कैलंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार, राज्य के स्कूली बच्चों को 365 दिनों में से मात्र 213 दिन स्कूल जाना होगा।

एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इस साल Sunday को मिलाकर कुल 152 छुट्टियां होंगी, यानी के डेढ़ सौ से भी ज्यादा दिनों की छुट्टी बच्चों को मिल सकेगी। इस साल कुल 213 दिन ही स्कूल खुलेंगे।

No Bag Day, नो बैग डे

गौरतलब है कि 'नो बैग डे' स्कीम को भी कई राज्यों में चलाया जा रहा है, राजस्थान में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को “No Bag Day” घोषित किया गया है, जिसका सीधा सा मतलब है कि बच्चों को इस दिन बैग ले जाने की जरूरत नहीं है।

End Of Feed