RSOS Result 2024 Out : घोषित हुए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा के परिणाम, 10वीं का 43% तो 12वीं का 44% गया रिजल्ट

Rajasthan State Open School Result 2024 Class 10th 12th OUT: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर 2024 परीक्षा के रिजल्ट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। इस बार 10वीं का 43% तो 12वीं का 44% रिजल्ट गया है। इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट 2024 जारी

Rajasthan State Open School Result 2024 Class 10th 12th Released: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर 2024 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इन रिजल्ट को आज 21 जनवरी को rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। इसी के साथ 32000 से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। बता दें, 32000 से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की अक्टूबर-नवंबर 2024 की कक्षा 10 एवं 12 का स्ट्रीम-2 एवं पूरक परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि का ऐलान कल 20 जनवरी को कर दिया गया था।

RSOS Class 10th में 16317 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जबकि RSOS Class 12th में 15713 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। कुल मिलाकर 32030 छात्रों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है।

किसने की घोषणा?

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10 एवं कक्षा 12 परीक्षा अक्टूबर नवंबर 2024 (स्ट्रीम-2) रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री दिलावर ने जारी किया।

End Of Feed