Rajasthan Uttar Matric Scholarship Last Date: उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 जून तक, जानें किन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023-24 Last Date: राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आवेदन की तिथि 31 मई 2024 से बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दी गई है।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023-24

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023-24 Last Date: राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आवेदन की तिथि 31 मई 2024 से बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दी गई है। यहां हम आपको बताएंगे कि राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना क्या है, इस योजना से क्या लाभ है, इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता क्या है, आवेदन हेतु कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लगेंगे और आवेदन कैसे करना है।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2024राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना वह योजना है जिसके तहत राज्य में राजकीय एवं निजी शैक्षिक संस्थान में नियमित रूप से अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार ₹15000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना का लाभ 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्रों को दिया जाएगा। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Schemeइस संबंध में विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग)/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय/मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राष्ट्रीय स्तर, राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण सस्थांओं एवं राज्य के बाहर संचालित राजकीय शिक्षण संस्थाओं के मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed