Ram Navmi School Holiday 2024: किन राज्यों के राम नवमी पर बंद रहेंगे स्कूल, यूपी-बिहार में क्या है आदेश
Ram Navmi Holidays in Schools: राम नवमी के अवसर पर कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई है। स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को त्योहार मनाने का मौका दिया जा रहा है। आइए जानते हैं यूपी, एमपी, बिहार सहित अन्य राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे या नहीं?
राम नवमी की छुट्टी
Ram Navmi and Durga Ashtami Holidays: चैत्र नवरात्री के बाद दुर्गा अष्टमी और राम नवमी के अवसर पर स्कूलों में छुट्टियां हैं। नवरात्री के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी को लेकर आज यानी 16 अप्रैल 2024 को कई राज्यों में आधिकारिक छुट्टियां घोषित की गई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों के स्कूलों में भी राम नवमी के अवसर पर छुट्टियां हैं। आप अपने राज्या का हाल यहां देख सकते हैं।
रामनवमी के अवसर पर कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी संबंधित अधिकारियों की तरफ से जारी कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं यूपी, एमपी, बिहार सहित अन्य राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे या नहीं?
यूपी में राम नवमी की छुट्टी
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राम नवमी के पर्व के धार्मिक महत्व को सम्मान देते हुए छुट्टी की घोषणा की है। इस मौके पर 17 अप्रैल, 2024 को छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे।
बिहार के स्कूलों में छुट्टियां
बिहार के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में धार्मिक महत्व को ध्यान में रखकर राम नवमी की छुट्टियां घोषित की गई हैं। राज्य में 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि एकेडमिक कैलेंडर में विशेष छुट्टियां जोड़ी गई हैं।
दिल्ली में छुट्टियां
राम नवमी के अवसर पर राजधानी दिल्ली में भी सरकारी छुट्टियों की घोषणा हुई है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से राम नवमी की छुट्टियां दी गई हैं। राजधानी दिल्ली के सभी स्कूलों में 17 अप्रैल 2024 को छुट्टियां रहेंगी।
हरियाणा के स्कूल बंद
हरियाणा में आज यानी 16 अप्रैल 2024 को दुर्गा अष्टमी को लेकर स्कूल 2 घंटे देरी से शुरू हुए हैं। वहीं, हरियाणा शिक्षा निदेशालय के नियमों के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को त्योहार मनाने का मौका दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में छुट्टियां
इस साल छत्तीसगढ़ में भी रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इस बार रामनवमी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। यह ऐतिहासिक फैसला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited