Ramdhari singh dinkar poems for children: रामधारी सिंह दिनकर की बच्‍चों के लिए रोचक कविताएं

Poems of ramdhari singh dinkar : रामधारी सिंह 'दिनकर' हिन्दी के एक प्रमुख लेखक, कवि व निबन्धकार थे। वे आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में स्थापित हैं।

Poems of ramdhari singh dinkar : हिन्‍दी साहित्‍य के सहस्‍त, प्रसिद्ध लेखक और कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की कविताएं बच्‍चों में नए उर्जावान का संचार करती हैं। उनकी ओर से रचित हर कविता रोचक होने के साथ-साथ प्रेरणादायी भी होती हैं । यहां दी गई है दिनकर जी की बच्‍चों के लिए कुछ प्रसिद्ध कविताएं ।

1. चांद का कुर्ता

हठ कर बैठा चाँद एक दिन, माता से यह बोला,

‘‘सिलवा दो माँ मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला।

End Of Feed