R Ashwin's Qualification: इंजीनियरिंग छोड़ रविचंद्रन अश्विन बने क्रिकेटर, जानें क्यों नहीं बन पाएं IT engineer
Cricketer R Ashwin Educational Qualification: आर अश्विन ने पद्म शेषाद्रि बालभवन और सेंट बेद से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में बी टेक की डिग्री ली।
Cricketer R Ashwin Educational Profile: आर अश्विन के नाम से प्रसिद्ध रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का ऑलराउंडर भी कहा जाता है। बता दें कि अश्विन बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ पढ़ने लिखने में भी माहिर रहे हैं। उन्होंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया हुआ है। अश्विन को अपने स्कूल टाईम से ही क्रिकेट से प्यार था और वह तभी से क्रिकेट खेलते आए हैं।
आर अश्विन की एजुकेशन
अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने पद्म शेषाद्रि बालभवन और सेंट बेद से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में बी टेक की डिग्री ली। हालांकि मैथ सब्जेक्ट में उनकी दिलचस्पी कुछ खास नहीं रही है। अश्विन की एक खास बात यह भी रही है कि उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एक कंपनी में कुछ वक्त के लिए काम भी किया है। साथ ही वे साइड में क्रिकेट भी जारी रखते थे।
पेरेंट्स से मिली क्रिकेटर बनने की प्रेरणा
अश्विन के पिता ने क्रिकेट की दुनिया में आने के लिए उन्हें प्रेरित किया था। अश्विन असल में फास्ट बॉलर बनना चाहते थे। लेकिन उनकी माता ने उन्हें स्पिनर बॉलर बनने की सलाह दी। फिर वह अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम किए और शानदार स्पिनर बन गए। बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम में ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ उन्होंने करियर की शुरुआत की।
क्रिकेट विश्व कप 2011 में भी थे शामिल
अश्विन 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और पांच विकेट लेने वाले सातवें भारतीय बॉलर बने।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited