RBI Assistant Mains Results 2023: कब जारी होगी आरबीआई असिस्टेंट मेंस परीक्षा का रिजल्ट, यहां से देखें

RBI Assistant Mains Results 2023: आरबीआई असिस्टेंट मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की तैयारी हो गई है। उम्मीदवार यहां से रिजल्ट की अनुमानित तिथि व rbi.org.in पर रिजल्ट देखने का तरीका देख सकते हैं।

आरबीआई असिस्टेंट मेंस परीक्षा का रिजल्ट

RBI Assistant Mains Results 2023: आरबीआई असिस्टेंट मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। उम्मीदवार क्रेडिंशियल के साथ तैयार रहें, क्योंकि यह रिजल्ट जल्द ही आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जारी किए जाने की संभावना है। उम्मीदवार यहां से रिजल्ट जारी होने की तिथि व देखने का तरीका देखें।

आरबीआई असिस्टेंट मेन्स परिणाम 2023 - RBI Assistant Mains 2023 Results Website

आरबीआई असिस्टेंट मेन्स परिणाम 2023 के यदि पिछले रुझानों की बात करें, तो आरबीआई एक महीने के भीतर इन रिजल्ट्स को जारी कर देता है। हालांकि अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, RBI Assistant Mains Results 2023 को केवल rbi.org.in से पर जारी किया जाएगा।

आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा - RBI Assistant Mains Exam 2023

आरबीआई मुख्य परीक्षा 31 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार दौर के लिए योग्य होंगे। 18 और 19 नवंबर, 2023 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी और परिणाम एक महीने (15 दिसंबर, 2023) के भीतर घोषित किए गए थे, इसलिए, मुख्य परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा भी जनवरी में होने की पूरी संभावना है। उम्मीदवार देखें रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे देखें RBI Assistant Mains Results 2023 – How to download?

End Of Feed