rajresults.nic.in 2024, RBSE Rajasthan Board Class 10th Results 2024 Via SMS: सबसे तेज ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इंटरनेट का झंझट खत्म

RBSE 10th Result Via SMS: राजस्थान बोर्ड अजमेर आज शाम 5 बजे दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। एक बार जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड के छात्र SMS से परिणाम देखने का भी विकल्प पाएंगे, अक्सर इंटरनेट संबंधी समस्या आने से छात्र जल्द से जल्द अपना स्कोर नहीं देख पाते हैं, इसलिए यहां से जानें Rajasthan Board 10th Result 2024 How to Check via SMS, board of secondary education rajasthan

rbse 10th result 2024 sms

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से करें चेक

Check RBSE 10th Result Via SMS: राजस्थान बोर्ड अजमेर आज शाम 5 बजे दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी करने वाला है। वैसे तो इन रिजल्ट्स को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा, लेकिन एक बार जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड के छात्र SMS से परिणाम देखने का भी विकल्प पाएंगे। रिजल्ट आते ही कई बार ऐसा होता है कि इंटरनेट संबंधी समस्या आ जाती है, जिससे छात्र जल्द से जल्द अपना स्कोर नहीं देख पाते हैं, इसलिए यहां से जानें Rajasthan Board 10th Result 2024 How to Check via SMS

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक किया था, जानें SMS से रिजल्ट देखने का तरीका

RBSE 10th Result 2024 How to Check via SMS

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 SMS के जरिए स्कोर देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • अपने मोबाइल पर SMS ऐप पर जाएं।
  • RAJ10 (स्पेस दें) रोल नंबर टाइप करें।
  • SMS को 5676750 या 56263 पर भेजें।
  • Rajasthan Board 10th Result 2024 आपके मोबाइल पर SMS के रूप में आएगा।

पिछले साल बोर्ड ने आरबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 जून को घोषित किया था। इस बार ज्यादातर बोर्ड ने पिछले साल के मुकाबले जल्दी रिजल्ट जारी किया है।

RBSE 10th Result 2023, पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

2023 में, कक्षा 10 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49 प्रतिशत दर्ज किया गया था जो कि 2022 की तुलना में 7.6 प्रतिशत बेहतर था। लड़कियों का रिजल्ट 91.3 प्रतिशत गया था, जबकि लड़कों का जिल्ट 89.78 गया था, इस तरह से लड़कियों ने बाजी मारी थी, इस बार का डेटा जल्द ही इस पेज पर या timesnowhindi.com/education पर अपडेट कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited