राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज जारी हो सकता है , जानें पिछले 6 साल में कैसा रहा उत्तीर्ण प्रतिशत

Rajeduboard.rajasthan.gov.in, RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Sarkari Result 2024 Direct Link on rajresults.nic.in LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।

Rajasthan Board 12th Result

Rajasthan Board 12th Result 2024

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 Date(राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट): राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र तैयार हो जाएं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी, अजमेर (RBSE) की तरफ से आज यानी 20 मई 2024 को राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स साइंस का रिजल्ट जारी। ऐसी भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट भी अलग-अलग आ सकता है। राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आएगा। राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी इसे rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं। आरबीएसई के आंकड़ो के अनुसार करीब 20 लाख छात्र हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा ( RBSE 10th Result 2024 ) में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंटर आर्ट्स में अकेले 6 लाख छात्र थे। वहीं 2.31 लाख छात्र साइंस में और 27,338 छात्र कॉमर्स में थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से मार्कशीट चेक कर सकते हैं।

RBSE 12th Result 2024 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब Rajasthan 12th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट चेक करके प्रिंट आउट लेना न भूलें।

Rajasthan Board 12th Result 2024 पहले होगा जारी

राजस्थान बोर्ड साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी होने के बाद आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होगा। पिछले साल भी पहले कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम का और उसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया गया था। स्टूडेंट्स rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Rajasthan Board HSC Result 2024 इन डिटेल्स से करें चेक

  • Roll Number
  • Roll Code
  • School Name
  • School Code
  • Date of Birth
राजस्थान बोर्ड ऑफिस के विश्वसनीय सुत्रों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड सबसे पहले 12वीं विज्ञान और वाणिज्य वर्गों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद 12वीं आर्ट्स और सबसे आखिर में दसवीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। पहला रिजल्ट आने के दो दिन बाद आर्ट्स का रिजल्ट आएगा। 30 मई तक 10वीं का रिजल्ट आएगा

RBSE Rajasthan Board 12th Resul पिछले 6 वर्षों में लिंग-वार प्रदर्शन कैसा रहा ?

2023 में, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.3 प्रतिशत था, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78 प्रतिशत था।
2022 में 84.38 फीसदी छात्राएं पास हुईं जबकि 81.62 फीसदी लड़के पास हुए।
2021 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.62 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों ने 99.51 प्रतिशत अंक हासिल किए।
2020 में, लड़कियों ने 81.41 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.99 प्रतिशत रहा।
2019 में, लड़कियों ने 80.35 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों ने 79.45 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया।
2018 में, 79.95 प्रतिशत लड़कियों और 79.79 प्रतिशत लड़कों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की।

पिछले साल साइंस स्ट्रीम का प्रदर्शन कैसा था ?

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.65 प्रतिशत था। पिछले साल बीएसईआर विज्ञान स्ट्रीम की महिला उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.39 प्रतिशत था, जबकि 94.72 प्रतिशत पुरुष छात्रों ने आरबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited