RBSE 12th Scrutiny Form 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई
RBSE Rajasthan Board 12th Scrutiny 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा रिजल्ट के बाद जो छात्र नंबर से संतुष्ट वहीं हैं वो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in या bseronline.in पर स्क्रूटनी फॉर्म 2024 जारी कर दिया गया है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू
RBSE Rajasthan Board 12th Scrutiny 2024: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के बाद स्क्रूटनी फॉर्म जारी किया गया है। 12वीं स्क्रूटनी फॉर्म 2024 राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in या bseronline.in पर उपलब्ध है। जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं और कॉपी रीचेक करना चाहते हैं वो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, जो छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने चाहते हैं वे सभी 30 मई 2024 तक बिना विलंब शुल्क के अप्लाई कर दें। वहीं, विलंब शुल्क के साथ अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 जून है। जो छात्र अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bseronline.in पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
Rajasthan Board 12th Scrutiny 2024 ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseronline.in पर जाएं।
- इसके बाद "1st Time Candidates Application" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को दूसरे पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- उम्मीदवार अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद विषय का चयन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का स्क्रीनशॉट ले लें।
आवेदन करने वाले छात्रों को इसके लिए आवेदन शुल्क देना होगा। बोर्ड 12वीं कक्षा की कॉपी रीचेकिंग के लिए प्रति विषय 300 रुपये का शुल्क लेता है। प्रति विषय 300 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क भुगतान के साथ रीचेकिंग के लिए आवेदन की विंडो कुछ अतिरिक्त दिनों के लिए भी खुली रहेगी।
कैसा था 12वीं का रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम में इस साल कुल 97.73 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है। इसमें कुल 2,60,078 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 98.95 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि, आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। आर्ट्स में 5,78,494 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited