Rajasthan Board 2023: बड़ा अपडेट, राजस्थान बोर्ड परीक्षा समय को लेकर कम ही लोग जानते होंगे यह बातें
RBSE Rajasthan Board 2023: राजस्थान बोर्ड ने कुछ दिनों पहले कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दी थी, लेकिन परीक्षा देने जा रहे छात्रों को परीक्षा समय से जुड़े एक बड़े अपडेट के बारे में जरूर पता होना चाहिए। राजस्थान बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थी पूरा 3 घंटा नहीं पा सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा समय को लेकर कम ही लोग जानते हैं यह बातें
RBSE RBSE Rajasthan Board 2023: Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) ने कुछ दिनों पहले कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दी थी, लेकिन परीक्षा देने जा रहे छात्रों को परीक्षा समय से जुड़े एक बड़े अपडेट के बारे में जरूर पता होना चाहिए। राजस्थान बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थी पूरा 3 घंटा नहीं पा सकेंगे।
यहां राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 टाइमटेबल के साथ साथ अंतिम परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम भी दिया गया है, हालांकि एग्जाम डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से भी देखा सकता है।
RBSE द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, 12वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत मनोविज्ञान विषय के साथ होगी। परीक्षा सुबह 8:45 बजे शुरू होगी और 11:30 बजे समाप्त होगी।
पिछले साल, आरबीएसई कक्षा 12 बोर्ड की व्यावहारिक परीक्षाएं 15 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थीं, और सिद्धांत परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 तक सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे के बीच आयोजित की गई थीं। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल तक सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी।
राजस्थान बोर्ड:- 12वीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल 2023 तक चलेगी। यहां से देखें 10वीं की डेटशीट
राजस्थान बोर्ड :- कक्षा 10 परीक्षा कार्यक्रम ll
देखें पासिंग मार्क्स
छात्रों को आरबीएसई 2023 10वीं बोर्ड परीक्षा और आरबीएसई 2023 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए व्यक्तिगत रूप से थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा लिखने के लिए इस बार 2 घंटे 45 मिनट का समय दिया जाएगा। हालांकि अतिरिक्त समय के रूप में 15 मिनट का समय दिया जाएगा, इस दौरान छात्र प्रश्न पत्र पढ़ कर जल्दी से स्ट्रेटजी बना सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited