RBSE Rajasthan Board Exam 2024: इस तारीख को होगी राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा, जानें कब आएगी डेट शीट
RBSE Rajasthan Board Exam 2024, RBSE Class 10th 12th Date Sheet 2024: राजस्थान बोर्ड एग्जाम का आयोजन फरवरी से किया जाना है। बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं डेट शीट भी जल्द ही जारी की जाएगी।
RBSE Rajasthan Board Exam 2024
RBSE Rajasthan Board Exam 2024, RBSE Class 10th 12th Date Sheet 2024: राजस्थान बोर्ड डेट शीट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डेट शीट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी राजस्थान बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।
RBSE 10th 12th Date Sheet 2024: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
जारी सूचना के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक और दोपहर 12:45 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। हालांकि, राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2024 की पूरी डेट शीट फिलहाल नहीं जारी की गई है।
Rajasthan Board Exam 2024: कब आएगी डेट शीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा की डेट शीट इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप्स में राजस्थान बोर्ड डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।
How to Download RBSE Rajasthan Board Date Sheet 2024
- राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर 10वीं व 12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने डेट शीट की पीडीएफ खुल जाएगी।
- स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे।
RBSE Rajasthan Board Exam 2024: फर्जी डेट शीट से रहें सावधानराजस्थान बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी डेट शीट से भी सावधान रहने की सलाह दी है। बोर्ड एग्जाम से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited