Rajasthan Board Exam Date 2024: कब होगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, देखें संभावित डेटशीट

RBSE Rajasthan Board Exam Date 2024, BSER Rajasthan Class 10th 12th Exam Date 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा इस बार भी पिछली बार की तरह मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड ने अभी इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक या फिर जनवरी के पहले सप्ताह तक बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की डेटशीट जारी कर सकता है।

Rajasthan Board Exam 2024: यहां देखें राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीख

Rajasthan Board Exam 2024, BSER Rajasthan Class 10th 12th Exam Date 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर (Rajasthan Board Exam 2024) रहे हैं। बता दें इस बार राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में देरी नहीं (RBSE Class 10th Exam Date 2024) की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक से दो दिन के भीतर बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी। हालांकि बोर्ड ने इस पर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

संबंधित खबरें

पिछले आंकड़ो को देखें तो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जनवरी के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी थी। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी दिसंबर के अंत तक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी। यहां आप देख सकते हैं कि राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट कब जारी होगी और परीक्षा कब आयोजित की जाएगी।

संबंधित खबरें

Rajasthan Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड 2024 परीक्षा की तारीखराजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा पिछली बार की तरह इस बार भी मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। बीते वर्ष यानी साल 2022-23 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से 11 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक निर्धारित थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed