यूपी के 67 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, फर्जी मुन्ना भाई परीक्षार्थियों को दिला रहे थे परीक्षा

UP 67 Schools recognition to be Canceled: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी यूपीएसईबी की ओर से 67 स्कूलों की मान्यता को वापस लिए जाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान यहां पर फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे। यूपी बोर्ड के सचिव ने इस संबंध में बयान जारी किया है।

Recognition for 67 schools of UP to be canceled

यूपी में रद्द होगी स्कूलों की मान्यता

तस्वीर साभार : भाषा

प्रयागराज: यूपीएसईबी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से उन 67 स्कूलों की मान्यता वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। स्थानीय बोलचाल में 'मुन्ना भाई' कहे जाने वाले इन 120 फर्जी परीक्षार्थियों को इन स्कूलों से पकड़ा गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा, हमने राज्य के 67 कॉलेजों की पहचान की है, जहां से प्रॉक्सी उम्मीदवारों को पकड़ा गया है।

यूपी बोर्ड सचिव ने कहा कि सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। बोर्ड ने डीआईओएस के माध्यम से मिली रिपोर्ट के आधार पर ऐसे स्कूलों की एक लिस्ट तैयार की है और जिन स्कूलों में नामांकित प्रॉक्सी उम्मीदवार हैं, उन्होंने मान्यता के लिए निर्धारित शर्तों का पालन नहीं किया है।

शुक्ला ने कहा, इन स्कूलों ने परीक्षाओं के संचालन में गंभीर अनियमितता की है। इन संस्थानों की मान्यता वापस ले ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी 67 स्कूलों की मान्यता वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस बीच, राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक गृह परीक्षाएं 20-24 मार्च तक होंगी। आंसर शीट का मूल्यांकन और परिणाम तैयार करने का काम 30 मार्च तक होगा, जबकि रिपोर्ट कार्ड 31 मार्च को बांटे जाएंगे। दो साल के अंतराल के बाद परीक्षा हो रही है।

सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि कक्षा 1 के छात्रों के लिए मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 2 से 5 तक मौखिक और लिखित दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए केवल लिखित परीक्षा होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited