UPMSP: उत्तर प्रदेश के इन स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार, शिक्षा विभाग ने दिए रद्द करने के निर्देश

​​UPMSP, UP Board उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान धांधलेबाजी करवाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने जा रहा है। हाल ही में शिक्षा विभाग ने बोर्ड के अधिकारियों को ऐसे स्कूल को चिन्हित कर उनकी लिस्ट जारी करने को कहा है।

UPMSP, UP Board

UPMSP: उत्तर प्रदेश के इन स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

UPMSP, UP Board: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं। एक तरफ जहां माफियों के घर बुल्डोजर चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान धांधलेबाजी करवाने वाले स्कूलों पर भी योगी सरकार कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। जी हां जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के दौरान फर्जी छात्र पकड़े गए थे, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उनकी मान्यता रद्द करने जा रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, गोरखपुर समेत अन्य जिलों से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है। साथ ही दोषी मिलने पर स्कूलों की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया है।

80 से अधिक स्कूल चिन्हितमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश में ऐसे करीब 80 से अधिक स्कूलों को चिन्हित किए गए हैं। जिसमें पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों से प्रॉक्सी परीक्षार्थियों को हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाया गया था, बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन स्कूलों से ऐसे करीब 120 छात्र पकड़े थे। इन छात्रों के साथ स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षकों पर भी बोर्ड कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। साथ ही इनकी मान्यता भी रद्द होने जा रही है।

इस कानून के तहत होगी कार्रवाईइंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय सात के विनियम 11(ड) के मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन ना किया जाने या परिषदीय परीक्षाओं के संचालन में लापरवाही बरतनें पर इनकी मान्यता तुरंत रद्द कर दी जाती है। साथ ही ऐसी संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited