REET 2022 Date: सामने आई रीट परीक्षा की डेट, सीएम ने बजट भाषण में की घोषणा

REET 2022 exam date out: राजस्थान की सरकार की ओर से रीट परीक्षा की डेट को लेकर घोषणा कर दी गई है और इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला के जानकारी दी है कि रीट की परीक्षा को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने तारीख की घोषणा की है।

REET 2022 exam Date

REET 2022 परीक्षा

REET exam date 2022: रीट परीक्षा की डेट को लेकर अहम अपडेट सामने आया है और आखिरकार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर एक डेट उम्मीदवारों के लिए बाहर आ चुकी है। रीट एग्जाम को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने कुछ जानकारियां साझा की हैं। शिक्षा मंत्री के अनुसार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में रीट परीक्षा की तारीख को लेकर घोषणा कर दी है और इसका आयोजन जुलाई में किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने नए पदों की कुल संख्या को लेकर भी जानकारी दी है।

एक प्रेस नोट के अनुसार शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने बताया कि बीते दिन मुख्यमंत्री गहलोत ने रीट परीक्षा के जुलाई में कराए जाने की घोषणा की है। रीट केवल एक पात्रता परीक्षा होगी और इसका आयोजन 23-24 जुलाई को किए जाने की योजना है। सीएम ने अपने बजट भाषण में इसका उल्लेख किया है। इसके अलावा भर्ती किए जाने वाले पदों की संख्या 62,000 है, जिसमें लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए होने वाली भर्ती शामिल है। इसमें से लेवल 1 के 15 हजार पदों की भर्ती जारी है।

शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने कुछ नए पदों पर भर्ती को लेकर भी जानकारी दी है। उनका कहना है कि लेवल 1 के 15 हजार और 31 हजार से ज्यादा यानी कुल मिलाकर 46 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। लेवल 2 को लेकर जो रीट पात्रता परीक्षा रद्द कर दी गई थी उसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से दोबारा आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited