REET 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती विवाद होगा खत्म, रीट लेवल 2 के 6 हजार पद बढ़ने के मिले संकेत

REET 2023, REET Level 2 Controversy: राजस्थान रीट परीक्षा एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। रीट के तहत लेवल 2 शिक्षकों के 6000 पद घटाए जाने की वजह से बेरोजगार युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवाओं की नाराजगी को दूर करने के संकेत दिए हैं।

REET 2023

राजस्थान रीट परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।

Rajasthan REET Controversy, REET 2023: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने रीट परीक्षा के तहत लेवल 2 शिक्षकों के पद 31,500 से घटाकर 25,500 कर दिए थे। जिससे युवाओं के बीच काफी नाराजगी थी। हालांकि, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (B D Kalla) ने बेरोजगार शिक्षकों को दोबारा समीक्षा करने और सही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि घटाए गए 6000 पदों को फिर से बढ़ा दिया जाएगा।

REET 2023: क्या है पूरा मामला?

दरअसल, साल 2021 में 15 हजार पदों के लिए आयोजित रीट लेवल 2 (REET Level 2) का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। फिर मुख्यमंत्री गहलोत ने 2022 में लेवल-2 के कुल 31, 500 पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी। जिसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे। हालांकि, भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के ठीक पहले मुख्यमंत्री ने दोबारा घोषणा कर लेवल 2 के पदों को कम कर दिया था।

REET Level 2 Vacancy: क्यों लिया गया फैसला

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के अनुसार, स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर पद घटाने का फैसला किया गया। कक्षा 8वीं के मुकाबले कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों की नामांकन संख्या ज्यादा है। ऐसे में उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों (लेवल 1) के पदों की आवश्यकता भी अधिक है। हालांकि, टीचर्स की भर्ती (Rajasthan Teacher Recruitment) को लेकर विवाद अब काफी बढ़ गया है। लेवल-2 में 6000 पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध हो रहा है।

REET Controversy: युवाओं में नाराजगी

राजस्थान में शिक्षकों के पद घटाए जाने से युवाओं के बीच काफी आक्रोश है। राज्य में अगले ही साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं और इस मुद्दे पर विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी सरकार को घेरने में पीछे नहीं हटेगी। वहीं, कांग्रेस (Congress) सरकार भी चुनाव से पहले बेरोजगारों को नाराज नहीं करना चाहेगी। ऐसे में उम्मीद है कि शिक्षक के घटाए गए पदों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited