REET 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती विवाद होगा खत्म, रीट लेवल 2 के 6 हजार पद बढ़ने के मिले संकेत

REET 2023, REET Level 2 Controversy: राजस्थान रीट परीक्षा एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। रीट के तहत लेवल 2 शिक्षकों के 6000 पद घटाए जाने की वजह से बेरोजगार युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवाओं की नाराजगी को दूर करने के संकेत दिए हैं।

राजस्थान रीट परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।

Rajasthan REET Controversy, REET 2023: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने रीट परीक्षा के तहत लेवल 2 शिक्षकों के पद 31,500 से घटाकर 25,500 कर दिए थे। जिससे युवाओं के बीच काफी नाराजगी थी। हालांकि, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (B D Kalla) ने बेरोजगार शिक्षकों को दोबारा समीक्षा करने और सही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि घटाए गए 6000 पदों को फिर से बढ़ा दिया जाएगा।

REET 2023: क्या है पूरा मामला?

दरअसल, साल 2021 में 15 हजार पदों के लिए आयोजित रीट लेवल 2 (REET Level 2) का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। फिर मुख्यमंत्री गहलोत ने 2022 में लेवल-2 के कुल 31, 500 पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी। जिसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे। हालांकि, भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के ठीक पहले मुख्यमंत्री ने दोबारा घोषणा कर लेवल 2 के पदों को कम कर दिया था।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद