REET 2025: रीट नोटिफिकेशन में हो सकती है देरी, कल शिक्षा विभाग की बैठक के बाद होगा फैसला

REET 2025 Notification: रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन आज यानी 25 नवंबर को जारी होना था। जबकि, 1 दिसंबर 2024 से रीट के लिए आवेदन शुरू होने थे। बता दें कि रीट 2024 का शुल्क रीट 2022 के समान ही रहेगा।

REET 2025

REET 2025 Notification: राजस्थान रीट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET Exam) का नोटिफिकेशन फिलहाल नहीं जारी किया गया है। राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने रीट एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी होने की जानकारी साझा की थी। हालांकि, अब इसमें देरी की संभावना जताई जा रही है।

REET 2025 Notification: कल होगी बैठक

रीट एग्जाम के लिए अब कल यानी 26 नवंबर को राजस्थान शिक्षा विभाग की बैठक जयपुर में आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक के बाद ही रीट परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है। इससे पहले रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन आज यानी 25 नवंबर को जारी होना था। जबकि, 1 दिसंबर 2024 से रीट के लिए आवेदन शुरू होने थे। बता दें कि रीट 2024 का शुल्क रीट 2022 के समान ही रहेगा।

How to apply for REET Exam 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
End Of Feed