REET Exam 2024: आ गया अपडेट! एक ही दिन होगी रीट परीक्षा, देखें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

REET Exam Date and Time: रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। राजस्थान बोर्ड की तरफ से रीट एग्जाम को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर यानी REET Exam का आयोजन एक ही दिन होगा। फरवरी में परीक्षा आयोजन की तैयारियों और अभ्यर्थियों को निकटतम परीक्षा केंद्र आवंटित करने पर जोर दिया गया ll

REET Exam Notice

रीट एग्जाम 2024

REET Exam Exam Update: राजस्थान बोर्ड की तरफ से रीट एग्जाम को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर यानी REET Exam का आयोजन एक ही दिन होगा। फरवरी में परीक्षा आयोजन की तैयारियों और अभ्यर्थियों को निकटतम परीक्षा केंद्र आवंटित करने पर जोर दिया गया है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी है। शिक्षा मंत्री ने एक दिसम्बर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया है, इसके बाद अब बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राजस्थान रीट एग्जाम में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

REET Exam Application: ऐसे करें आवेदन

  • इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर REET Exam 2024 Application के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • मांगी गई डिटेल्स से आवेदन कर लें।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

REET Exam Pattern: बदल चुका है पैटर्न

राजस्थान रीट एग्जाम का पैटर्न पहले ही बदल चुका है। जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा में चार की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर निगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited