लाइव अपडेट्स

Reet Exam Notification 2025 Date Time: ये है अपडेट, जारी होने वाला है रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कब से होगा आवेदन

Reet Exam Notification 2025 Date Time (रीट एग्जाम का नोटिफिकेशन कब तक आएगा) Rajasthan Teacher Examination Eligibility Direct Link on rajeduboard.rajasthan.gov.in Live Updates Check: रीट एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, Reet Exam Notification 2025 Date व Reet Exam Notification 2025 Time को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इन्हीं दिनों में Reet Exam Notification 2025 Out की खबर आ सकती है। Reet Exam Notification 2025 Release होते ही उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in से या इस पेज के माध्यम से REET Exam Notification 2024 Download कर सकेंगे।

REET Exam Notification 2024

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट 2025) अधिसूचना

Reet Exam Notification 2025 Date Time (रीट एग्जाम का नोटिफिकेशन कब आएगा) Rajasthan Teacher Examination Eligibility Direct Link on rajeduboard.rajasthan.gov.in Live Updates Check: REET Exam Notification 2025 Date and Time ! जल्द जारी होने वाला है रीट एग्जाम का नोटिफिकेशन। माना जा रहा है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई या बीएसईटी) जल्द राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकती है। बता दें, Reet Exam Notification 2025 DateReet Exam Notification 2025 Time को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इन्हीं दिनों में Reet Exam Notification 2025 Out की खबर आ सकती है। Reet Exam Notification 2025 Release होते ही उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in से या इस पेज के माध्यम से REET Exam Notification 2024 Download कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने रीट 2025 की तैयारी की समीक्षा के लिए एक बैठक की। कुणाल ने निर्देश दिया कि परीक्षा की गोपनीयता और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की जाए। बैठक में उम्मीदवारों को निकटतम परीक्षा केंद्र आवंटित करने पर जोर दिया गया। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पहले घोषणा की थी कि रीट 2025 अधिसूचना 25 नवंबर को जारी की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक अधिसूचना उपलब्ध नहीं है। रीट 2025 संभावित रूप से फरवरी के लिए निर्धारित है। दिलवर ने यह भी कहा कि रीट 2025 के लिए आवेदन शुल्क रीट 2022 के समान ही होगा।

Dec 2, 2024 | 08:59 PM IST

Reet Exam Notification 2025 News in Hindi Live - पढ़ें आधिकारिक ट्वीट

मंत्री - शिक्षा ( विद्यालयी / संस्कृत ) एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार ने ट्वीट कर कहा
''REET की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री
@BhajanlalBjp
जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी। परीक्षा शुल्क REET-2022 के समान ही निर्धारित किया गया है।

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।''
Dec 2, 2024 | 08:39 PM IST

Reet Exam Notification 2025 Date Live - रीट परीक्षा के लिए हुई मीटिंग

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञप्ति कब जारी होगी, इसे लेकर एक मीटिंग हुई थी, इस बैठक में परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने तथा प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अभ्यर्थियों को उनके निकटतम परीक्षा केंद्र आवंटित करने पर भी जोर दिया गया।
Dec 2, 2024 | 08:24 PM IST

Reet Exam Notification 2025 live - कब से शुरू होंगे आवेदन

स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने हाल ही में रीट 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की थी, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रीट 2025 के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है। Notification जारी होने वाले दिन से आवेदन भी शुरू होने की संभावना है। बता दें, REET Exam Notification 2025 In Hindi में जारी होगा, लेटेस्ट अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।
Dec 2, 2024 | 07:37 PM IST

rajeduboard.rajasthan.gov.in से REET Exam Notification 2025

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की संभावना है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे।
Dec 2, 2024 | 07:19 PM IST

Reet Exam Notification 2025 News Live - पढ़े आधिकारिक अपडेट

पिछले महीने राजस्थान के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री Madan Dilawar (Minister of Sanskrit Education of Rajasthan) ने घोषणा की थी कि REET 2025 की अधिसूचना 25 नवंबर को जारी की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं, अब माना जा रहा है कि किसी भी दिन Reet Exam Notification 2025 Out की खबर आ सकती है।
Dec 2, 2024 | 06:49 PM IST

REET Exam Notification 2024 Download LIVE Update

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट 2025) के लिए फॉर्म भरने के लिए तैयार रहें, क्योंकि REET Exam Notification 2025 कभी भी जारी किया जाने वाला है। एक सोर्स के अनुसार, 2 दिसंबर के बाद रीट परीक्षा 2025 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
Dec 2, 2024 | 06:48 PM IST

REET Exam Notification 2025 LIVE Update

रीट एग्जाम का नोटिफिकेशन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी किया जाएगा। अगर आप भी इस फॉर्म का इंतजार कर रहे हैं, तो इस पेज पर बने रहें, यहां लगातार REET Exam Notification 2025 को ट्रैक किया जा रहा है।
Dec 2, 2024 | 06:48 PM IST

REET Exam Notification 2025 LIVE Update

रीट एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने के संकेत मिले हैं। माना जा रहा है। राजस्थान रीट परीक्षा 2025 के लिए आज या कल में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
Dec 2, 2024 | 06:48 PM IST

REET Exam Notification 2025 Date LIVE Update

आरबीएसई या बीएसईटी इसी सप्ताह रीट एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बता दें, रीट एग्जाम का पूरा नाम Rajasthan Eligibility Examination for Teacher है।
Dec 2, 2024 | 06:48 PM IST

REET 2025 LIVE Update

बता दें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट 2025) के लिए फॉर्म आने के बाद सबसे ज्यादा फीस के बारे में सर्च किया जा सकता है, इस बारे में एक अपडेट आया है कि फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited