REET Notification 2025: खत्म हुआ इंतजार! इस तारीख को जारी होगा रीट नोटिफिकेशन, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

REET Notification 2024 PDF Download: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER) की ओर से रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां रीट परीक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

REET Notification 2025

REET Notification 2025: राजस्थान रीट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने प्रदेश में अध्यापक बनने की चाहत रखने वाले लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। उनके निर्देश पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे। रीट परीक्षा की विज्ञप्ति 25 नवंबर तक जारी की जाएगी और शुल्क रीट-2022 के समान ही रहेगा।

Rajasthan REET Exam 2025: कब व कैसे होगी परीक्षा

राजस्थान रीट परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो रीट के प्रत्येक पेपर में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक मिलते हैं और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

How to apply for REET Exam 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें: जारी हुई एसएससी सीएचएसएल टियर 2 सिटी स्लिप, जानें कब तक आएगा एडमिट कार्ड
End Of Feed