REET Result 2022: रीट रिजल्ट को लेकर हाईकोर्ट ने बोर्ड से मांगा जवाब, जानें नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर क्यों उठा सवाल

REET Result 2022, REET Result 2022 Controversy, REET Result 2022 Normalization Process: राजस्थान रीट परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी और उसका परिणाम सितंबर में घोषित किया गया। जिसके बाद से रीट फिर से विवादों में है।

REET Result 2022

रीट रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया गया था।

REET Result 2022 Normalization, Rajasthan REET Result 2022: राजस्थान रीट परीक्षा एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट परीक्षा 2022 में गलत उत्तर जांचने और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। राजेश कपूर मीणा की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश दिया है।

दरअसल, नॉर्मलाइजेशन के बाद रीट परीक्षा में 82 नंबर यानी 55% अंक हासिल करने के बावजूद भी याचिकाकर्ता सहित कुछ अभ्यर्थियों को योग्य नहीं माना गया है। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ता ने प्रश्नों के सही उत्तर दिए थे लेकिन बोर्ड ने उसे गलत माना है। इसके अलावा कुछ प्रश्नों को डिलीट भी कर दिया गया है। जबकि, दूसरे कई अभ्यर्थियों के गलत उत्तरों को भी सही मान कर अधिक अंक दिए गए हैं।

याचिकाकर्ता ने नॉर्मलाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कोर्ट से पात्रता सर्टिफिकेट जारी करने और विवादित प्रश्नों / उत्तरों की जांच करवाने की मांग की है। साथ ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी है। बता दें कि बोर्ड द्वारा राज्य में 46500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी। जुलाई में हुई परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ‌अजमेर द्वारा रीट परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। वहीं, रीट रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया गया था। रीट लेवल 1 परीक्षा में 3.20 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 2.03 लाख अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया है। जबकि, लेवल 2 परीक्षा में 11.55 लाख में से केवल 6.03 लाख अभ्यर्थियों ही सफल हुए हैं।

राजस्थान रीट परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। ‌रीट एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। रीट रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited