Republic Day 2023 Speech, Bhashan, Quotes: भारत माता तेरा आंचल..इस शानदार कोट्स से दें रिपब्लिक डे की बधाई
Republic Day 2023 Speech, Bhashan, Quotes: भारत माता तेरा आंचल..इस शानदार कोट्स से दें रिपब्लिक डे की बधाई
Republic Day 2023 Speech, Bhashan, Essay, Quotes in Hindi (गणतंत्र दिवस पर भाषण, स्पीच, निबंध 300 शब्दों में, 500 शब्दों में, 1000 शब्दों में, 10 लाइन हिंदी में): आज यानी 26 जनवरी को पूरे भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस बार हम 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं। यही वह दिन है जब संपूर्ण भारत एकता, समानता व संप्रभुता के सूत्र में बंधा था। 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में संविधान लागू किया गया गया था। आज हम आपको गणतंत्र दिवस को लेकर भाषण और कोट्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं। साथ ही आपको अपने भाषण और निबंध को सरल व शानदार बनाने के शानदार तरीके बताएंगे। इन चीजों को अपने भाषण में शामिल करने से भाषण काफी दमदार और वजनदार बन जाएगा।
इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया था। भारतीय संविधान को बनने में कुल 2 साल 11 महीनें 18 दिन का समय लगा था। हमारे मूल संविधान में कुल 395 अनुच्छेद 22 भाग और 8 अनसूचियां शामिल हैं। आपको शायद ही पता होगी कि, संविधान के पृष्ठों को सुंदर कलाकृतियों से सजाया गया है, इन चित्रों को मशहूर चित्रकार नंदलाल बोस ने बनाया है।
गणतंत्र दिवस पर सबसे छोटा 300 से 500 शब्दों का भाषण, लोग आपकी तारीफ में पढ़ेंगे कसीदे
गणतंत्र दिवस को भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर इंडिया गेट से राजपथ तक परेड निकाली जाती है। तथा वीरों को अशोक चक्र व मेडल से नवाजा जाता है और राष्ट्रपति 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण करते हैं।
हैप्पी रिपब्लिक डे
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के बीच अंतर
ध्यान रहे अपने गणतंत्र दिवस के भाषण में स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस की अंतर का उल्लेख करना ना भूलें। अक्सर लोग दोनों के बीच अंतर को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं।सभागार में सभी लोगों का करें धन्यवाद
भाषण के अंत के साथ सभागार में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद करें और एक बार पुन: गणतंत्र दिवस की बधाई दें।republic Day 2023 Speech Bhashan: सभागार में उपस्थित सभी लोगों का करें स्वागत
सभागार में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करने के बाद गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करें। साथ ही लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए भाषण के बीच किसी कहानी का जिक्र करें। तथा भाषण का अंत किसी कविता के साथ करें।Republic Day Speech 2023 In Hindi - अतिथिगण का स्वागत करने के साथ करें भाषण की शुरुआत
ध्यान रहे मंच पर चढ़ते ही तुरंत स्पीच की शुरुआत ना करें। पहले मंच पर उपस्थित अतिथिगण, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य व अध्यापकगण का अभिनंदन करें। इसके बाद अपने स्पीच की शुरुआत करें।Republic Day 2023 Bhashan - देशभक्ति कविता से भरें हुंकार
यदि आप चाहते हैं कि, आपके मंच पर चढ़ते ही तालियो की गड़गड़ाहट आपके जोश को दोगुना कर दे, तो माइक थामते ही पूरे तेज व जोश के साथ दमदार देशभक्ति शायरी या कविता से हुंकार भरेंRepublic Day Speech 2023 - 26 जनवरी को मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन है जब पूरा भारत एकता, संप्रभुता व समानता की डोर में बंधा था।Republic Day Speech In Hindi - इस कविता से करें अपने भाषण का अंत
मैं मुल्क की हिफाजत करुंगा, ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल कुर्बान है। भारत माता की जय, वंदे मातरम। इस कविता से करें अपने भाषण का अंतRepublic Day Speech 2023 - भारतीय संविधान की विशेषता
बता दें भारतीय संविधान सभी देशों का मिश्रित संविधान है। यह सबसे विस्तृत व लिखित संविधान है। यह कठोर एवं लचीलेपन का समन्वय है।इस छोटी सी पंक्ति से करें भाषण की शुरुआत
स्वर्ग सा हम देश बनाएंगे, गणतंत्र हम हर वर्ष मनाएंगे..इस छोटी सी पंक्ति के साथ आप अपने स्पीच की शुरुआत कर सकते हैं। यकीन मानिए तालियों की गड़गड़ाहट आपका दिल जीत लेगी।Republic Day Speech In Hindi - इस कविता का करें उल्लेख
स्पीच के दौरान इस कविता का करें उल्लेख...हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूँ, सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ। सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में आज बता दो कितना पानी, है भारत के वीरो में, खड़ी शत्रु की फौज द्वार पर, आज तुम्हे ललकार रही....Republic Day 2023 Speech - स्वतंत्रता सेनानियों का करें उल्लेख
आप अपनी स्पीच के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख करना ना भूलें, देश को आजादी दिलाने के साथ संविधान तैयार करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख करें।संविधान लागू किया गया था
प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन है जब पूरे देश को एकता, संप्रभुता व समानता की डोर में बांधने के लिए संविधान लागू किया गया था।Republic Day Speech 2023 - भाषण व निबंध प्रतियोगिता
देश में गणतंत्र दिवस को एक पर्व की तरह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जगह-जगह कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है है। साथ ही स्कूल, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।Republic Day 2023 Speech - एक दिल हिंदुस्तान है....
हर एक दिल में हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है, भारत मां के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है। अपनी स्पीच के दौरान आप इसक कविता का भी उल्लेख कर सकते हैं।Republic Day Speech 2023 - ऐसे बनाएं अपनी स्पीच को दूसरों से अलग
यदि आप चाहते हैं कि आपकी स्पीच दूसरों से अलग हो और आपके मंच पर आते ही लोगों में उत्साह पैदा हो जाए और वो आपकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाएं। तो मंच का संचालन देशभक्ति कविता या शायरी से करेंRepublic Day Speech 202- देश में गणतंत्र दिवस की एक अलग ही धूम
आदरणीय प्रधानाचार्य जी मेरे शिक्षकगण व मेरे प्यारे सहपाठियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक अलग ही धूम देखने को मिल रही है।Happy Republic Day Speech In Hindi - इस कविता से करें भाषण का अंत
ध्यान रहे भाषण का अंत भी किसी कविता, शायरी या दमदार डायलॉग से करें। यकीन मानिए तालियों की गड़गड़ाहट आपके आवाज को बुलंद कर देंगी। ऐसे में आप इस देशभक्ति कविता से भाषण का अंत कर सकते हैं। ये वो धरती है जिसने हर प्राणी को स्थान दिया, ये वो धरती जिसने रामायण, गीता का ज्ञान दिया आयुर्वेद, योग दर्शन का पाठ पढ़ाया दुनिया को अर्थशास्त्र विज्ञान, गणित का मर्म सिखाया दुनिया कोगणतंत्र दिवस का करें उल्लेख
साथ ही अपने भाषण में स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के बीच अंतर का उल्लेख करना ना भूलें। बिना इसके आपके स्पीच को अधूरा माना जाएगा। ऐसे में भाषण के अंत में इसका उल्लेख करना ना भूलें।Republic Day Speech 2023 - संविधान के नये पन्नों पर
संविधान के नए पन्नो पर, भारत का भविष्य नज़र आया, भारत का बच्चा बच्चा फिर, जय भारती का राग सुनाया। यहां दिए इस दमदार देशभक्ति कविता वा शायरी से आप गणतंत्र दिवस के स्पीच की शुरुआत कर सकते हैं।Republic Day Speech In Hindi - देशभक्ति कविता भाषण की शुरुआत
ध्यान रहे स्पीच की शुरुआत देशभक्ति कविता या शायरी से ही करें। सात ही इस दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें। बिना इसके आपकी स्पीच अधूरी मानी जाएगी।Republic Day 2023 Speech - सीमित शब्दों में निबंध
यदि आपको 500 से 700 शब्दों में निबंध लिखने का निर्देश दिया गया है तो सीमित शब्दों में ही निबंध लिखें, ज्यादा बड़ा लिखने की जरूरत नहीं है।Republic Day 2023 Bhashan - इस तरह तैयार करें निबंध का प्रारूप
सबसे पहले निबंध की प्रस्तावना लिखें, इसके बाद गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करें। साथ ही ध्यान रहे आपको निबंध को ज्यादा लंबा नहीं खींचना है। सीमित शब्दों में ही निबंध लिखें।Republic Day Speech 2023 Live - निबंध लेखन के लिए इन बातों का रखें ध्यान
वहीं यदि आपने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, तो ध्यान रहे निबंध लिखते समय आपकी भाषा व सेंटेंस फ्रेमिंग में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। साथ ही निबंध लिखने से पहले उसका एक प्रारूप तैयार कर लें और उसी के अनुसार निबंध लिखते जाएंRepublic Day 2023 Speech In Hindi - गणतंत्र हुआ है देश
स्पीच की शुरुआत आप इस कविता से कर सकते हैं.. गणतंत्र हुआ जब देश हमारा वीरो की शहादत रंग लाई आजादी का नया रंग तब देश को समझ आई।Republic Day 2023 Speech Live - स्पीच का फॉर्मेट रट लें
आदरणीय प्रधानाचार्य जी मेरे शिक्षकगण व मेरे प्यारे सहपाठियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। मैं आज के इस पावन अवसर पर आप सबी लोगों के समक्ष भारत के गणतंत्र दिवस के बारे में कुछ बहुत महत्वपूर्ण बातों का जिक्र करने वाले हैं।Rapublic Day 2023 Speech Live - मुख पर तेज व जोश होना चाहिए
ध्यान रहे गणतंत्र दिवस भाषण के दौरान आपके मुख पर एक अलग ही तेज व जोश होना चाहिए। ताकि आपकी स्पीच सुनते ही सामने वाले में भी देशभक्ति का जज्बा जाग उठे।Republic Day Speech - भाषण के बीच इस कविता का करें जिक्
भारत के उन वीरो को सलाम, जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान, अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा, लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत। भाषण के बीच इस कविता का जिक्र करेंRepublic Day Speech 2022 Live - स्पीच के बीच किसी कहानी का करें जिक्र
ध्यान रहे गणतंत्र दिवस भाषण के बीच किसी देशभक्ति कहाना का जिक्र करना ना भूलें। बिना इसके आपकी स्पीच अधूरी मानी जाएगी। साथ ही लोग बोरियत महसूस करने लगते हैं।Republic Day Speech 2023 - आशुतोष राणा जी की इस पंक्ति से करें भाषण की शुरुआत
हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूँ, सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ । सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में आज बता दो कितना पानी, है भारत के वीरो में, खड़ी शत्रु की फौज द्वार पर, आज तुम्हे ललकार रही.... आशुतोष राणा जी की इस पंक्ति से आप गणतंत्र दिवस पर अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं। यकीन मानिए तालियों की गड़गड़ाहट आपके आवाज को बुलद गृकर देंगी।Republic Day Speech 2023 Live - कुछ यूं करें भाषण की शुरुआत
यदि आप भी गणतंत्र दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं, तो ध्यान रहे अपने स्पीच की शुरुआत सभागार में मौजूद अतिथिगण व प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य का स्वागत से करें। तथा सभागण में मौजूद सभी का आशीर्वाद लें।Republic Day Speech 2023 - इस कोट्स से करें गणतंत्र दिवस के स्पीच की शुरुआत
आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है!गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस में अंतर
गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। बता दें 15 अगस्त 1947 को हिंदुस्तान अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। इसे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में संविधान लागू किया गया था। संविधान लागू होने के बाद भारत के संप्रभु राष्ट्र बन गया, इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।Republic Day Speech 2023 - गणंत्र दिवस स्पीच का फॉर्मेट
आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व मेरे प्यारे साथियों सर्वप्रथम आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है।Republic Day Speech 2023 Live - कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत
यदि आप चाहते हैं कि, आपके मंच पर चढ़ते ही तालियों की गड़गड़ाहट आपकी आवाज को बुलंद कर दें, तो अपने स्पीच की शुरुआत शानदार कविता व शायरी से करें। यकीन मानिए लोग आपके मुरीद हो उठेंगे।Republic Day Speech 2023 LIVE: अपने भाषण में जरूर रखें ये स्लोगन
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान का है।Republic Day Speech 2023 LIVE: स्पीच में जान डाल देगा ये स्लोगन
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है... हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.Republic Day Speech 2023: इस तरह दें भाषण लगेंगे भारत माती की जय के नारे
सौगातों की सौगात है, गणतंत्र हमारा महान है, आकार में विशाल है, हर सवाल का जवाब है, संविधान इसका संचालक है, हम सब का वो पालक है, लोकतंत्र जिसकी पहचान है, हम सबकी ये शान है, गणतंत्र हमारा महान है, गणतंत्र हमारा महान है। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कविता से करें भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे से गुंजायमान हो उठेगा स्टेडियमRepublic Day Speech 2023 LIVE: भारत का लागू हुआ था संविधान
गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। यही वह दिन है जब भारत का संविधान लागू हुआ था। इसी दिन ब्रिटिश कानूनों के चुंगल से भारतीयों को आजादी मिली थी और हमारा अपना संविधान लागू किया गया था। भाRepublic Day Speech 2023 LIVE: भाषण में आसान शब्दों का करें इस्तेमाल
गणतंत्र दिवस पर भाषण देते वक्त साफ और आसान शब्दों का इस्तेमाल करें। साथ ही कोशिश करें कि भाषण के जरिए लोगों को इस दिन से जुड़ी जानकारी बताएं।योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited