Republic Day Anchoring Script in Hindi: गणतंत्र दिवस पर इस अंदाज में करें एंकरिंग, देशभक्ति से सराबोर हो जाएगा माहौल
Republic Day Anchoring Script in Hindi (गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन कैसे करें): गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अगर आप भी गंणतंत्र दिवस 2025 पर मंच संचालन करने जा रहे हैं तो हम आपको एक प्रभावशाली एंकरिंग स्क्रिप्ट तैयार करने में मदद करेंगे।
Republic Day Anchoring Script
Republic Day Anchoring Script in Hindi (गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन कैसे करें): देश में हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस देश का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। 1950 में इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। साथ ही सैनिकों, अर्धसैनिक बलों आदि की लंबी परेड होती है। वहीं, स्कूल और कॉलेज में भी इस दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान एंकर अपनी ऊर्जावान और आकर्षक प्रस्तुतियों से इन समारोहों को विशेष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आप भी गंणतंत्र दिवस 2025 पर मंच संचालन करने जा रहे हैं तो हम आपको एक प्रभावशाली एंकरिंग स्क्रिप्ट तैयार करने में मदद करेंगे।
(स्वागत और परिचय)
मुख्य एंकर: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। यहां उपस्थित सभी मंचासीन अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को मैं प्रणाम करता हूं और साथ ही साथ गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
सह एंकर: हमारा देश इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस देश का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। साथ ही यह देश की स्वतंत्रता, अखंडता और अस्मिता का प्रतीक भी है। इस पवित्र अवसर की शुरुआत हम राष्ट्रगान से करेंगे। सभी दर्शकों से अनुरोध है कि वह खड़े होकर राष्ट्रगान का सम्मान करें।
(राष्ट्रगान पूरा होने के बाद)
मुख्य एंकर: धन्यवाद! अब मैं मुख्य अतिथि से अनुरोध करूंगा कि वह मंच पर आकर दीप प्रज्वलित करें और कार्यक्रम का शुभारंभ करें।
(दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के बाद)
सह एंकर: गणतंत्र दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए अथक संघर्ष किया। इस अवसर पर मैं (प्रधानाचार्य/मुख्य अतिथि) से निवेदन करता हूं कि वह हमें अपने विचारों से सभी को प्रेरित करें।
(मुख्य अतिथि का भाषण पूरा होने के बाद)
मुख्य एंकर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारे पास आपके लिए कई रोमांचक कार्यक्रम है, जिसमें देशभक्ति से भरे प्रदर्शन, प्रेरक भाषण और भारत की विविध संस्कृति और इतिहास का जश्न मनाया जाएगा। तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं। एक बार फिर आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए अपने देश का गौरव मनाएं।
(धन्यवाद ज्ञापन और समापन)
मुख्य एंकर: अब इस समारोह को समाप्त करने का समय आ गया है लेकिन उससे पहले मैं हमारे सभी अतिथियों, शिक्षकगणों और सभी छात्रों को धन्यवाद देना चाहूंगा।
सह एंकर: जी हां, और सबसे बड़ा धन्यवाद हमारे प्यारे देश का, जिसमें हमें एक अलक पहचान दी। एक बार फिर आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर 2 मिनट में दें दमदार भाषण, ऐसे करें शुरुआत
Republic Day Anchoring Script: इन बातों का रखें ध्यान
गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन के दौरान आपकी भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए। स्क्रिप्ट में देशभक्ति और गणतंत्र दिवस की महत्ता को जरूर उजागर करें। हालांकि, कठिन शब्दों या लंबे वाक्यों के प्रयोग से बचें। अपनी स्क्रिप्ट को सही क्रम में रखें - स्वागत, राष्ट्रगान, मुख्य अतिथि का भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और धन्यवाद ज्ञापन। इस दौरान समय का भी खास ध्यान रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
New Medical Colleges in UP: मेडिकल फील्ड में बढ़ेगी UP की ताकत, तीन जिलों में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, जानें एक साल की फीस
UPSC IFS Mains 2024 DAF II: यूपीएससी ने जारी किए आईएफएस मेन्स 2024 डीएएफ II फॉर्म, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड
RRB ALP Result 2024: कब आएगा आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 रिजल्ट, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका
Republic Day School Closed: संडे को पड़ रहा है गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited